जो पहला fact है कि Qualcomm एक पुराणी कंपनी है , बहुत बढ़ी कम्पनी है। जहाँ तक smartphne कि बात है globally no. 1 पर आती है मार्किट शेयर के मामले में और काफी टाइम से मोबाइल के प्रोसेसर बनाती जा रही है। दूसरा fact ये भी है कि Mediatek एशियाई और साउथ एशियाई मार्किट में Qualcomm से आगे है और मार्किट शेयर में भी आगे है। जो suggestion और result होएंगे एक दम बराबर होयेगे ज्यादा फर्क नही होता।
यदि आपने एक budget वाला फ़ोन लेना चाहते है जिसका कीमत 6-12 हजार हो उसमें लगा होगा Mediatek का प्रोसेसर जो Value ऑफ़ Money होगा। और ज्यादा अच्छी performance मिलेगी compare Qualcomm.
यदि आपने ने लेना हो 10-30 हज़ार और उससे ऊपर तो आपको Qualcomm की ही ऑप्शन मिलेगी Mediatek नही मिलेगा और मिलता भी तो आपको नही लेना चाहिए। इसका सीधा fact ये है कि qualcomm जो है वो mediatek से मंहगा है। जो प्रोसेसर है mediatek का सबसे ऊपर का वो qualcomm के मध्यम प्रोसेसर के बराबर है। इस लिए वो ज्यादा महगा नही होता। यदि आप बात करे budget वाले मोबाइल की तो उसमे क़ुअलकम कहा प्रोसेसर ठीक नही रहता उसके लिए mediatek बेस्ट है। सीधा conclusion ये है कि बजट रेट वाले मोनिले केह लिए मीडियाटेक बेस्ट है। यदि आपने लगाने ही 10 हजार से ऊपर है तो qualcomm ही लेना है mediatek के बारे में सोचना भी नही है।
हमारे इस post को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।
#Ankit Goyal#
No comments:
Post a Comment